पंख सोसाइटी ने सैकड़ों लोगों को पॉलिथीन से गांव मुक्त कराने के लिए दिलाई सपथ।

0
237

*स्वच्छ ग्राम परियोजना के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस का किया गया आयोजन*

हरदोई (संडीला) – विकासखंड बेहन्दर के बड़ागांव ग्राम पंचायत के पंचायत भवन मे आज़ एक भव्य कार्यक्रम एचसीएल फाउंडेशन व पँख सोसायटी की टीम नें मिलकर आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुवात खण्ड विकास अधिकारी उमेश अग्रवाल जी के द्वारा प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन व वृक्षारोपण करके किया गया। इसके बाद गाँव वालों को प्लास्टिक का उपयोग न करने, गोबर से जैविक खाद बनाकर उपयोग करने व गाँव को साफ सुथरा रखने के लिए एक वीडिओ संदेश व एचसीएल फाउंडेशन तथा पँख सोसाइटी के द्वारा जो जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायतो मे चल रहे हैं उससे अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान समूह का गठन व उन्हें सम्मानित किया गया तथा चुनें हुए ग्राम वासियो को गोबर से जैविक खाद बनाने के लिए बायो डी कंपोजर भेट किया गया किया गया । इसके साथ साथ श्री अग्रवाल जी के द्वारा ग्राम वासियो को सरकार के द्वारा चल रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमो के बारे मे अवगत कराया गया

तथा श्री अग्रवाल जी के हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एचसीएल से लक्ष्मण जी, चंद्रमणि जी व पँख टीम से राज मगल जी के द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत मे ग्राम वासियो के साथ मिलकर एक स्वछता अभियान भी चलाया गया व स्वतः जागरूक होने के लिए टीम के द्वारा शपथ भी दिलाई गयीं। इस कार्यक्रम मे प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, पंचायत सहायक सुषमा देवी, राम सरन, राम देवी, मीरा,मुंशी लाल कमलेश व पँख टीम अवलोक श्रीवास्तव, मोनिका, नैंसी अनिल, नीरज, रवी, कार्निका कौसिक के साथ साथ कई सैकड़ा ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here