करनैलगंज(गोंडा)। नगर के मोहल्ला सदर बाजार बस स्टॉप के निकट नाला निर्माण में मानक की अनदेखी किये जाने व निर्माण की जांच कराने की मांग की गई है। नगर परिषद करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-लखनऊ मार्ग पर मोहल्ला सदर बाजार में बन रहे नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिसके संबंध में भाजपा महामंत्री ने ईओ को शिकायती पत्र देकर कार्य का ब्यौरा मांगा है। भाजपा नगर महामंत्री व नामित सभासद कन्हैया लाल वर्मा द्वारा अधिशासी अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बस स्टॉप स्थित मोहल्ला सदर बाजार के वार्ड 13 में हो रहे नाले के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। महामंत्री ने आरटीआई के तहत ईओ से उक्त नाले के निर्माण में लागत राशि व मानक सहित मैटेरियल तथा कौन से ठेकेदार द्वारा टेंडर किस समाचार पत्र के माध्यम से दिया उसका ब्यौरा मांगा है। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि नाला निर्माण ठेकेदार करवा रहा है। अगर निर्माण में अनियमितता की जा रही है तो मौके की जांच कराई जाएगी।