नवाबगंज धमाके से एक की मौत एक घायल

1
490

Up gonda गोंडा में जहां हर मोहल्ले हर गलियों में दिवाली की खुशियां मनाई जा रही है लोग पटाखे छोड़कर खुशियां जाहिर कर रहे हैं एक दूसरे को मिठाईय खिला रहे हैं वही नवाबगंज के अंतर्गत संचारी मोहल्ले में मातम छा गया जहां धमाके से एक बिल्डिंग गिर गई जिसमें एक की मौत एक घायल है पुलिस रेस्क्यू कर घायल को निकाला वही एक को हॉस्पिटल ले जाते हुए मृत्यु हो गई

जहां आज दीपावली त्यौहार के दिन नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज कस्बे मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया। जब घर में खाना बनाते समय किचन रूम में रखे पटाखों की वजह से अचानक मोहम्मद सईद उर्फ बड्डे के घर धमाका हुआ और दो मंजिला इमारत की छत बैठ गई मलबे में दबकर पत्नी और बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय सईद की पत्नी खैरून निशा 52 वर्षीय की मौत हो गई है। इब्राहिम उर्फ कनछेद 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल है। इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां घायल बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ इलाज के लिए रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अप्पर पुलिस अधीक्षक एसडीएम तरबगंज सहित आला अधिकारी जांच में जुटे।

वही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि सूचना मिली थी कि नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में धमाका हुआ है। और 2 मंजिल इमारत की छत जमींदोज हो गई और मौके पर पहुंचकर मलबे के नीचे दबे मां और बेटे को निकाला गया। इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे खैरून निशा 52 वर्षीय की मौत हो गई है। जबकि इब्राहिम उर्फ कनछेद 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल है लखनऊ रेफर किया गया। 2 मंजिला मकान था इनका पहले फ्लोर पर किचन था। और किचन में पटाखा भी रखा था जिससे हादसा हुआ है।मोहम्मद सईद उर्फ बड्डे द्वारा पटाखा बनाने के लिए लाइसेंस का आवेदन किया गया था। लेकिन लाइसेंस अभी बना नहीं है।विशेषज्ञ टीमों को बुलाया गया है जांच के उपरांत जो भी आएगा उस हिसाब से कार्यवाही होगी। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

बाइट- शिवराज प्रजापति- अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा।

Visual

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here