गोंडा मानसून सत्र आने से पहले जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र के नालों की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है जिससे जलभराव की स्थिति शहर में ना हो लोगों का कहना है की बारिश के समय में जलभराव होने से सारे नगर वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था वही जिसका घर लेबल थोड़ा नीचे था उनके घरों में पानी भर जाया करता था जिससे बहुत बड़ी दिक्कत होती थी और उनका रहना खाना पूरे बरसात दुबर हो जाता था ऐसी स्थिति में अगर मानसून से पहले नाले की साफ सफाई हो रही है तो कहीं ना कहीं जिन गरीब लोगों की घर का लेबल नीचा है उनके लिए विशेषकर बहुत ही अच्छा होगा। पटेल नगर निवासी कृष्णा ने बताया बारिश के दिनों में पहली बारिश होते ही पूरे शहर में जलभराव की स्थित हो जाती थी लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने अच्छा काम किया है बरसात से पहले ही साफ सफाई शुरू करवा दिया है जिससे चाहे जितना पानी बरसे जलभराव की स्थिति नहीं होगी पहले एक बड़ी समस्या यह भी होती थी लेबरों से नाली की साफ सफाई कराई जाती थी ऐसे में चिलचिलाती गर्मी में लेबर भी उतना साफ सफाई नहीं कर पाते थे लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने बहुत अच्छा कार्य किया है छोटी जेसीबी मशीन लाकर जिससे छोटे बड़े सभी नालों की मशीन के द्वारा साफ सफाई हो जाती है।
वही साफ-सफाई पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने बताया की मानसून की शुरुआत होने से पहले ही साफ सफाई कराई जा रही है नगर क्षेत्र के सभी छोटे बड़े नालों की साफ सफाई तत्काल करा कर सही करा दिया जाएगा जिससे नगर में जलभराव की स्थिति ना होने पाए और स्वच्छ और सुंदर शहर दिखे इसके लिए नगर पालिका को निर्देश दिया गया है कि नगर के सभी छोटे बड़े नाले को साफ सफाई हो शहर का साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए