मुजेहना गोन्डा धानेपुर पुलिस की कार्यशैली से नाराज एक व्यक्ति ने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक गोंडा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपनी बहन के आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक गोंडा को दिए गए16जून को भेजे रजिस्टर्ड शिकायती प्रार्थना पत्र में अरुण कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ तिवारी ग्राम बेलवा शुक्ल (झम्मन जोत) मौजा लोहशीशा थाना इटियाथोक ने बताया कि मैंने अपनी बहन मीना देवी पुत्री स्वर्गीय दीनानाथ तिवारी की शादी करीब 30 वर्ष पहले ग्राम गोकुल नगर थाना धानेपुर निवासी सुरेश कुमार शुक्ल पुत्र अमेरिका प्रसाद के साथ किया था दिनांक 11/12 /6 /2022 की रात मेरी बहन मीना देवी को उसके ससुराली जन सुरेश कुमार शुक्ल पुत्र अमेरिका प्रसाद (पति) तथा धर्मेंद्र कुमार शुक्ल पुत्र सुरेश कुमार शुक्ला, आरती देवी शुक्ला पत्नी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने कमरे में बंद करके चाकू सूजा आदि से हत्या करके साक्ष्य मिटाने की नियत से बगैर प्रार्थी के घर सूचना दिए सुबह-सुबह लाश को जला दिया बाहरी सूत्रों से मुझे बहुत ही देर में इस प्रकरण की सूचना मिली जब मैं अपनी बहन के घर गोकुल नगर लगभग 3:00 बजे दिन में पहुंचा तो लाश जलकर आग बुझाने की स्थिति में थी मेरे द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस पर फोन किया गया जोकि मौके पर आई उसके बाद थाना धानेपुर के उप निरीक्षक दिनकर शुक्ला भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थोड़ी देर बाद दिनकर शुक्ला जी ने हम परिवारी जन को मेरे साथ घर भेज दिया और कहाकि कल सुबह 9:30 बजे आकर थाने पर तहरीर दीजिएगा दिनांक 12/6/ 22 को प्रार्थी थाना धानेपुर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक थाना धानेपुर को तहरीर दिया लेकिन उन्होंने मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की और कहा कि मुझे 24 घंटे की मोहलत दीजिए मैं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर लूंगा दिनांक 14/6/ 22 को प्रार्थी थाना धानेपुर पहुंचा तो प्रभारी निरीक्षक ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने से साफ मना कर दिया और प्रार्थी को थाना परिसर से डांटकर भगा दिया कहा कि आपको जहां जाना हो जाइए हम आपकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे महोदय शिकायती प्रार्थना पत्र में इंगित लोगों द्वारा मेरी बहन की हत्या करके साक्ष्य मिटाने की नियत से लाश जला दी गई है थाना धानेपुर से मुझे कोई न्याय नहीं मिल पाया और ना मिल पाने की उम्मीद है शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक गोंडा से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।