बलरामपुर ।दोबारा सत्ता संभालने के बाद श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज दो दिवसीय दौरे पर 1 अप्रैल 4 बजे को जनपद पहुचेंगे । जनपद दौरे पर पहुँचने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनकपुर भगवान शिव मंदिर में श्री योगी पीर रत्न नाथ जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे । इस हेतु आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी,समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस,वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह, गौरव मिश्रा शिवम मिश्र अरूण गुप्ता आदि के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर चल रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया । पीर रत्न नाथ जी गेस्ट हाउस जनकपुर तुलसीपुर जरवा रोड, कोयला बास में कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू द्वारा अपने पूज्य पिता स्व०नागेश्वर नाथ सिंह, साधु सिंह की समृति में किया जा रहा है उनके द्वारा उपरोक्त स्थल पर शिव परिवार सहित शिवलिंग एवम श्री योगी पीर रत्न नाथ जी की मूर्ति की मार्बल मंदिर सहित स्थापना के साथ साथ श्री राम कथा का भव्य आयोजन दिनांक 2 अप्रैल 2022 से 11 अप्रैल 2022 तक किया जायेगा । कार्यक्रम आयोजक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ ने श्री राम कथा कार्यक्रम में सभी कथा प्रेमियों से पहुँचने का आग्रह किया ।
रिपोर्टर। संतोष। गुप्ता