*थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा सम्पत्ति हड़पने की नीयत से मारपीट करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-*
*कार्यवाही-*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 143/2024 धारा 323, 504, 506, 427, 325, 327 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. दिनेश यादव व 02. श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू को महेशपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 30.04.2024 को वादी विकास सिंह पुत्र स्व0 ओमप्रकाश सिंह ग्राम कलन्दरहा पोस्ट शंकरपुर थाना छावनी जनपद बस्ती द्वारा थाना नवाबगंज में सूचना दी गयी कि जमीनी विवाद के चलते विपक्षी द्वारा गाली-गुप्ता देते हुए मारा-पीटा गया है तथा जान से मारने की धमकी दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान दोषी पाए आरोपी अभियुक्तों-01. दिनेश यादव व 02. श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू को आज दिनांक 09.05.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा महेशपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. दिनेश यादव पुत्र जगदम्बा यादव निवासी ग्राम दुर्गागंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा
02. श्रवन कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 छेदी लाल निवासी ग्राम वजीराबाद थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा