दिनदहाड़े 45 वर्षीय युवक की हत्या से थर्राया परसपुर

0
373

मासूम बच्चों ने रो-रो कर बताया पहले पुलिस की होती करवाई तो नहीं जाता मेरे पापा का जान

गोण्डा – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार शिकंजे कस रहे हैं और जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं प्रदेश के जनपद गोंडा मैं कुछ अलग ही दिख रहा है कार्यवाही तब तक नहीं की जाती जब तक बड़ी घटना को अंजाम न दिया जाए l जनपद गोंडा के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक कहे जाने वाले पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल लगातार थाना अध्यक्षों की मीटिंग करते हैं और कड़ा निर्देश भी देते हैं बावजूद उसके भी थाने की पुलिस मनमानी करती नजर आ रही हैl

ताज़ा मामला गोंडा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र का है जहां
चुनावी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े 45 वर्ष के युवक की हत्या घर में घुसकर दबंगों ने धारदार हथियार कर दिया

गोंडा जिले में परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनावी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हमला करके एक 45 वर्षीय युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में तत्काल परिजनों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा हालत नाजुक होने पर गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही 45 वर्षीय मृतक ने दम तोड़ दिया है। फिलहाल मृतक केशव को गोंडा जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। परसपुर थाने की पुलिस द्वारा पूरे मामले में जांच करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा टोला पश्चिम गांव के रहने वाले 45 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह का वार्ड के ही रहने वाले उदय भान सिंह उर्फ लल्लन सिंह से चुनाव को लेकर के विवाद चल रहा था। आज चुनावी रंजिश को लेकर ही दिनदहाड़े 45 वर्षीय के घर में अपने तीनों बेटों के साथ लल्लन सिंह ने घुसकर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। तत्काल परिजनों द्वारा ओम प्रकाश सिंह को सीएचसी परसपुर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर गोंडा जिला अस्पताल डॉक्टर रेफर कर दिए थे। गोंडा जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई है। वहीं हादसे के तुरंत बाद का परिजनों ने एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें ओमप्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल है और चारपाई पर पड़े हुए है परिजन रो रहे हैं।

-वही अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पंचनामा करके विधिक कार्यवाही की जा रही है

बाइट – मनोज कुमार रावत अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा
बाइट – मृतक की पत्नी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here