गोंडा जनपद में गर्मी शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है कई एरिया में बिजली के तार से तो कहीं अन्य कारणों से किसानों की खड़ी फसलें जहां जलकर खाक हुई वही अब घरों में जहां भी बिजली के तारों को लेकर के जरा भी समस्या थी तो वहां पर शॉर्ट सर्किट होना तय है। इसलिए अपने घरों में बिजली के तारों को विशेष रुप से चेक करवा लेना चाहिए क्योंकि गर्मी में तार मुलायम हो जाते हैं और जहां तार ढीले होते हैं वह शॉर्ट सर्किट होने का ज्यादा चांस रहता है ताजा मामला गोंडा के रानी बाजार का है जहां करोड़ों रुपए की दवा जलकर खाक हो गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार स्थित दवा के थोक व्यापारी के गोदाम में बृहस्पतिवार की भोर में अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम के भीतर रखी दवाइयां जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। स्टोर संचालक के मुताबिक इस अग्निकांड में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार के रहने वाले श्रवण कुमार गुप्ता दवाइयों के थोक व्यापारी हैं।रानी बाजार में ही मुख्य सड़क पर उनकी नेशनल ड्रग हाउस के हाउस के नाम से गोदाम है। श्रवण के मुताबिक बुधवार की शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे। बृहस्पतिवार की भोर में अचानक स्टोर में आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो इसकी सूचना पुलिस और फायर टीम को दी। जब तक फायर टीम पहुंचती तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में से लिया।