दवा व्यवसाई के दुकान में आग लगने से करोड़ों की दवा जलकर हुई खाक

0
530

गोंडा गर्मी शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला शुरू

गोंडा जनपद में गर्मी शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है कई एरिया में बिजली के तार से तो कहीं अन्य कारणों से किसानों की खड़ी फसलें जहां जलकर खाक हुई वही अब घरों में जहां भी बिजली के तारों को लेकर के जरा भी समस्या थी तो वहां पर शॉर्ट सर्किट  होना तय है। इसलिए अपने घरों में बिजली के तारों को विशेष रुप से चेक करवा लेना चाहिए क्योंकि गर्मी में तार मुलायम हो जाते हैं और जहां तार ढीले होते हैं वह शॉर्ट सर्किट होने का ज्यादा चांस रहता है ताजा मामला गोंडा के रानी बाजार का है जहां करोड़ों रुपए की दवा जलकर खाक हो गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार स्थित दवा के थोक व्यापारी के गोदाम में बृहस्पतिवार की भोर में अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम के भीतर रखी दवाइयां जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। स्टोर संचालक के मुताबिक इस अग्निकांड में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार के रहने वाले श्रवण कुमार गुप्ता दवाइयों के थोक व्यापारी हैं।रानी बाजार में ही मुख्य सड़क पर उनकी नेशनल ड्रग हाउस के हाउस के नाम से गोदाम है। श्रवण के मुताबिक बुधवार की शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे। बृहस्पतिवार की भोर में अचानक स्टोर में आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो इसकी सूचना पुलिस और फायर टीम को दी।‌ जब तक फायर टीम पहुंचती तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में से लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here