मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदरसा इलाके के मिर्जापुर निंमोली गांव में बुधवार रात 8 बजे गांव के ही दबंग युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं को बेरहमी से पीटा। घटना में दो महिला सहित तीन लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने जख्मी 2 महिलाओं को मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी मसौधा भिजवाया है। तत्पश्चात पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से मिर्जापुर निमोली निवासिनी दुर्गावती पत्नी रामभवन ने कहा है कि गांव के ही दबंग युवक मोहम्मद अकील, मोहम्मद अली,हैदर व शहजादे लामबंद होकर घर में घुस आए और रात 8:00 बजे उसे तथा उसकी नाबालिग पुत्री को बेरहमी से पीटा, विरोध करने पर उसके ससुर की भी पिटाई किया। घटना में दो महिला सहित तीन को गंभीर चोटें आई है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मिर्जापुर निंमोली निवासिनी दुर्गावती की तहरीर पर गांव के ही मोहम्मद अकील, मोहम्मद अली, हैदर, व शहजादे के विरुद्ध धारा 147, 323, 452, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना में घायल दुर्गावती व उनकी 16 वर्षीय को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी मसौधा भिजवाया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।