तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला

0
323

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला
– दो गंभीर एक रिफर बीती रात दर्दनाक हादसा

मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के जमूरतगंज बिल्हर घाट मार्ग पर कोड़री चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया। घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल भेजवाया। जहां हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरे का इलाज गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में जारी है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि घटना बीती शनिवार आधी रात के आस पास की है। ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवारों को रात ही में जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक की हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों की पहचान पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अबनपुर सरोहा मजरे बनके गांव निवासी अविनाश वर्मा पुत्र हरगोविंद वर्मा आयु 20 वर्ष , आयुष वर्मा पुत्र राजेश वर्मा आयु 19 वर्ष के रूप में हुई है। ट्रक को पीआरबी पुलिसकर्मियों के सहयोग से
कब्जे में ले लिया गया है। घटना के बाबत अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here