तूफान के चलते 13 वर्षीय मासूम बच्चे की हुई मौत

0
389

करनैलगंज(गोंडा)। सोमवार को आई आंधी में जर्जर हुई पक्की दीवार पर लगी बीम गिरने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम रूदौलिया से जुड़ा है। यहां के निवासी राजकुमार वर्मा गांव में ही अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर पूर्व में एक मकान का निर्माण करवाने लगे। किसी कारण वश उन्होंने उस पर छत डालने के बजाय टीनशेड डाल दिया। और उसमें भूसा आदि रखकर उसका उपयोग करने लगे। सोमवार को दोपहर बाद आई भयंकर तूफान की चपेट में आकर टीन शेड उड़ गया। कुछ दीवार भी टूट गई, शेष दीवार खड़ी थी, मंगलवार को राजकुमार वर्मा दीवार की टूटी ईंटे उतार रहे थे। उसी बीच उनका 13 वर्षीय पुत्र अवनीश हैंडपम्प से पानी पीकर मकान के अंदर प्रवेश कर रहा था उसी बीच आगे की दीवार पर बनाई गई बीम व छज्जा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर मौके पर ही अवनीश की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कम्प मच गया, भारी संख्या में लोग दौड़ते हुये घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे के शव को निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिया। भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि वह लखनऊ में है। घटना के बारे में उन्हें जानकारी नही है पता करके ही बता पायेंगे। उपजिलाधिकारी हीरालाल से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। तो उनका सीयूजी नम्बर बन्द था। उनके व्यक्तिगत नम्बर पर सम्पर्क करने पर उनका फोन नही उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here