तालाब व सड़क में हो रही अनियमितता की जांच कराने का दिया आदेश

0
275

करनैलगंज(गोंडा)। खंड विकास अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर एक ग्राम पंचायत में तालाब व सड़क में हो रही अनियमितता की जांच करने का आदेश दिया है। प्रकरण ग्राम पंचायत पांडेयचौरा से जुड़ा है। खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने सहायक विकास अधिकारी (आइएसबी) दिनेश चंद्र, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अंशुमान त्रिपाठी व तकनीकी सहायक हरीश पाठक की टीम गठित कर सड़क व तालाबो की जांच करने का निर्देश दिया है। जिसमे शुक्लन पुरवा में नकछेद शुक्ल के खेत से उमेश शुक्ल के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य, पहली पुरवा में राघवेंद्र सिंह के घर के सामने तालाब, अमरेश मास्टर के घर के पास तालाब व जगन्नाथ पुरवा में राघवेंद्र के घर के पास स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कार्य सामिल है। टीम के सभी सदस्यों को पत्र देकर कहा गया है कि संज्ञान में आया है कि ग्राम पंचायत पांडेय चौरा में बिना मस्टर रोल निर्गत कराये ही ठेके पर कार्य कराया जा रहा है। जिसकी जांच कर तीन दिवस में आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी पांडेय चौरा शिशिर सिंह को निर्देशित किया है कि उक्त कार्य की पत्रावली भविष्य में भुगतान के लिये कार्यालय में प्रस्तुत न करें। अन्यथा विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी। ग्राम पंचायत पांडेयचौरा के
ग्रामीणों के अनुसार नवम्बर माह में शुक्लन पुरवा वाली सड़क की पटाई कराकर श्रमिको को भुगतान भी दिया गया है। उसी सड़क पर पुनः मस्टर रोल निर्गत कराया गया है। वही अमरेश मास्टर के घर के पास तालाब खुदाई कराने के बाद इस्टीमेट बनाकर मस्टर रोल निर्गत कराया गया है। इसी तरह तालाबों की खुदाई/सफाई कराकर भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here