बुधवार निरीक्षण को पहुंचे डीपीआरओ ने सफाई में लगी नाव के चालक को गैरहाजिर देख जताई नाराजगी
– भरतकुंड सेवा समिति ने कुंड के गंदे पानी के निकासी की उठाई मांग
मसौधा। जिलाधिकारी नीतीश कुमार के आदेश पर जलकुंभी और गंदगी से पटे भरतकुंड के पौराणिक सरोवर की सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू करा दिया गया है। बुधवार को अचानक निरीक्षण को पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी की मौजूदगी में मसौधा, पूरा और सोहावल ब्लॉक के दर्जनों सफाई कर्मचारी कुंड की जलकुंभी निकालने में लगे रहे।वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत नंदीग्राम के दर्जनों मनरेगा मजदूर महिलाएं और पुरूष जलकुंभी और गंदगी को हटाने में जुटे रहे। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला अधिकारी की मंशा के अनुरूप पखवारे भर के अंदर कुंड का सफाई कार्य पूरा हो जाना चाहिए। वहीं जलकुंभी को निकालने के लिए लगाई गई नाव के चालक की गैर हाजिरी पर कड़ी नाराजगी भी जताई। तत्पश्चात स्थानीय लोगों की मांग पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने भरतकुंड महोत्सव और भरतकुंड सेवा समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि पौराणिक सरोवर के गंदे पानी को निकालने के लिए नाले का निर्माण कराया जाएगा।
बता दें कि बीते दिन जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने हाइवे से मंदिर तक पहुंचने के रास्ते व भरतकुंड के पौराणिक सरोवर, शौचालय सहित सुदूर प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी हाइवे से निकले रास्ते को संकरा, सुविधा विहीन शौचालय और जलकुंभी से पटे सरोवर में गंदगी देख भड़क उठे थे। मौके पर ही जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जिम्मेदार अधिकारियों को तलब कर तत्काल सफाई के कड़े़ निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के आदेशानुपालन में जिला पंचायत राज अधिकारी एसपी सिंह ने सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत मसौधा जीशान हैदर के साथ बैठक कर भरत कुंड सरोवर की सफाई की रणनीति तय की। तदुपरांत 52 बीघा में फैले भरतकुंड के पौराणिक सरोवर की जलकुंभी और गंदगी से पटे सरोवर की सफाई का अभियान छेड़ दिया गया। बुधवार को सरोवर की सफाई को उतरे विकासखंड मसौधा,पूरा बाजार व सोहावल ब्लॉक के दर्जनों सफाई कर्मी सहित स्थानीय ग्राम पंचायत नंदी ग्राम के दर्जनों मनरेगा मजदूरों को लगाकर सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करा दिया गया। इसी दौरान स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे भरतकुंड सेवा समिति के प्रबंधक अंबरीश चंद्र पांडे व भरतकुंड महोत्सव के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, राकेश मिश्र ने मांग उठाई कि सरोवर में गंदगी की वजह गंदे पानी के जल निकासी की व्यवस्था न होना। बरसाती पानी के साथ सरोवर के इर्द-गिर्द की कूड़ा कचरा गंदगी भी सरोवर में चली जाती है। जिससे सरोवर में गंदगी का अंबार लग जाता है। साथ ही सरोवर के पानी की ऊपरी सतह पर जलकुंभी का सामाज्य कायम हो जाता है। इसके लिए नाले का भी इंतजाम किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि सब पखवारे भर के अंदर भरतकुंड की सफाई हो जाएगी। तत्पश्चात सरोवर की पौराणिक आभा को निखारने के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।
पूंछतांछ के दौरान डीपीआरओ ने बताया कि सरोवर की सफाई के लिए ब्लाक वार प्रतिदिन 75 सफाई कर्मी और सहयोगी के तौर पर स्थानीय मनरेगा मजदूर सफाई अभियान में लगेंगे। पखवाड़े़ भर के अंदर सरोवर की सफाई कराकर पानी को स्वच्छ बनाया जाएगा। जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु सरोवर में स्नान ध्यान के साथ पवित्र जल से वजू कर सकें। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नंदीग्राम के सचिव जितेंद्र वर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतराम निषाद संजय कनौजिया सहित पंचायत विभाग का प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।