गोण्डा जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं के निर्धारित बिंदुओं पर समिति द्वारा अनुमोदन पर विचार किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों का संबद्ध टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से कराया जाय। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत अब तक भेजे गए शौचालय की धनराशि एवं आई.ई.सी. व प्रशासनिक मद की धनराशि के अनुमोदन पर विचार किया गया तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु भेजी गई धनराशि व पी.एफ.एम.एस. प्रणाली के अंतर्गत जनपद स्तर पर संचालित खाते को बंद कराने एवं राज्य स्तरीय खाते को खुलवाये जाने तथा जनपद स्तर पर संबद्ध वाहनों के अनुमोदन पर विचार किया गया।
बैठक में डीपीआरओ ने बताया कि विकासखंड स्तर पर संबद्ध वाहनों के अनुबंध समाप्ति एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्व ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस कार्य कराए जाने व ग्राम पंचायतों के अनुमोदन पर विचार तथा जैव अपव्यय अपशिष्ट प्रबंधन के दृष्टिगत गोबर धन योजना मॉडल सामुदायिक बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कमेटी गठित करते हुए ग्राम पंचायत बिरवा- बभनी विकासखंड झंझरी में गोबरधन सेल योजना अंतर्गत मॉडल सामुदायिक बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, उपनिदेशक पंचायत आर.एस. चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह रमन, जिला समन्वयक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक लेखाकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सुदर्शन त्रिपाठी, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत रानीपुर, हरैयाझूमन सहित विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।