ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से किसान की हुई मौत

0
382

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के कुर्था गांव में रविवार की सुबह देशी खाद लदा ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से एक किसान की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के कुर्था गांव निवासी देशराज यादव (35) पुत्र सियाराम अपनी ट्रैक्टर-ट्राली से खेत में गोबर की खाद डालने जा रहे थे। खेत के पास ट्रैक्टर ट्राली को जोड़ने वाला बैंड टूट जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे देशराज ट्रैैक्टर के नीचे आ गए। ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद किसान के शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजन इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने देशराज को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here