खरगूपुर, गोण्डा।
मंगलवार देर रात ट्रेलर के चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौत हो गई।इटियाथोक थाना क्षेत्र के हरैया झूमन निवासी कौशल (24) पुत्र राधेश्याम व प्रदीप (22) पुत्र ननकऊ किसी काम से बाइक से बलरामपुर की तरफ गए थे।देर रात लौटते समय वे दोनों गोंडा- बलरामपुर हाईवे पर गन्ना किसान संस्थान के पास से आ रही ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।जिसमे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।सूचना मिलने पर भवानीपुर खुर्द चौकी प्रभारी सुरेश कुमार यादव,आरक्षी रणजीत यादव व संजीत गुप्ता ने घायल युवकों को अस्पताल भिजवाया।परिजनों ने बताया कि बलरामपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कौशल ने दम तोड़ दिया।वहीं प्रदीप की हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया।बुधवार सुबह रास्ते मे उसकी मौत हो गई।दुर्घटना की जानकारी होते ही हरैया झूमन में मातम का माहौल उत्पन्न हो गया।घर पर आसपास के लोग पहुचंकर परिजनों को सांत्वना दी।।प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।