India up Gonda ट्रक के चपेट में आकर बाइक सवार बालिका की मौत, दो घायल
अलावल देवरिया- गोण्डा
उतरौला सड़क मार्ग स्थित सालपुर बाजार में रविवार को तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार किशोरी बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार थे गोण्डा की तरफ जा रहे थे कि हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में गए। ट्रक छोड़ चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। दुर्घटना में रनिया उर्फ अंजू सोनकर (13 वर्ष) पुत्री मालिक राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई सुन्दर लाल सोनकर पुत्र मालिक राम निवासी गांव घरवाहजोत थाना मोतीगंज व दिनेश 10 पुत्र रामकुमार निवासी गांव पेरीपोखर थाना मनकापुर गम्भीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नीरज कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। उन्होंने बताया मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।
इंसेट
इस हृदयबिदारक घटना से सहमे बाजार बासी बाजर बासियो का कहना है नाली निर्माण कराया गया लेकिन उसके मलबे आदि पड़े हैं निर्माण कार्य के बाद मिट्टी आदि यथावत पड़े हैं जो सड़क पटरी के किनारे ढेर लगा हुआ है जिससे जाने अंजाने में लोग फिसल जाते हैं इसी तरह 3फरवरी को भी रात में हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई दुसरा अस्पताल में मौत से जिंदगी के लिए जंग लग रहा है लोगों का कहना है नाली निर्माण में निकले मलबे को तत्काल हटाया जाए। वर्ना इसी तरह की घटनाएं हो सकती है।