मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर शीतल पेय जल फैक्ट्री के सामने सोमवार अपराहन करीब 11बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कचहरी जा रहा बाइक सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने घायल अधिवक्ता को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल भिजवाया है। जहां इलाज चल रहा है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिवक्ता की पहचान दिलीप कुमार पटेल निवासी अरुवावां मजरे निहाल का पुरवा थाना पूरा कलंदर जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। घटना के बाबत अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। अधिवक्ता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।