*थाना छपिया का टॉप-10 अपराधी अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना छपिया पुलिस ने थाने के टॉप-10 अपराधी दीपक कुमार शुक्ला उर्फ विक्रान्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे भी कई बार जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. दीपक शुक्ला उर्फ विक्रान्त पुत्र राधेश्याम शुक्ला नि0 ढढौवा मेहनिया थाना छपिया जनपद गोण्डा।