करनैलगंज(गोंडा)। जेष्ठ माह के पहले मंगलवार को कहीं प्रसाद वितरण तो कहीं भंडारे का आयोजन किया गया। गोनार्ध सेवा समिति सोनवार के तत्वावधान में मंगलवार को भैरवपुरवा के समीप हुजूरपुर रोड पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों ने स्टाल लगाकर राहगीरों को रोक रोककर प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल वितरित किया। इस दौरान डीजे पर बज रहे मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है, बजरंगी संभालों, परिवार तेरा है। झूम-झूम नाचे देखो वीर हनुमाना आदि संगीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। गोंडा जनपद के हर चौक चौराहे पर मनाया गया जेष्ठ माह का बड़ा मंगलवार । कहीं पर छोला पूड़ी काट रहा है तो कहीं पर मोदक कहीं पर शरबत तो कहीं रामनाम का जाप के साथ प्रसाद वितरण सो रहा है ।इस मौके पर समिति के दीपक मिश्र, डॉ.महेश पाण्डेय, रोहित शुक्ल, दुर्गेश त्रिपाठी, अमरमणि तिवारी, विपिन शुक्ल, शिवम पाण्डेय, सच्चिदानंद मिश्र, मुकेश मिश्र, लालबाबू मिश्र, गुलाब चंद्र ओझा, अंकुल शुक्ल, विकास मिश्र, आशीष शुक्ल, प्रवीण मिश्र, चंद्रेश मोहन तिवारी, शिवा शुक्ल, अनूप मिश्र, गुलशन मिश्र, मनीष मिश्र, बावन पाण्डेय, कुलदीप शुक्ल, जितेन्द्र तिवारी, सर्वेश चौरसिया, आकाश शुक्ल, धर्मेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट सोनवार धाम में जेष्ठ माह के शुभारम्भ पर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के महंत बृजमोहन पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, गोपाल जी कुशवाहा, मंशाराम पटवा, राजाराम तिवारी, विनोद पाण्डेय, रघुनाथ पाण्डेय, संतोष वर्मा, कैलाश वर्मा, मोनू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।