जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिलकर सेवानिवृत्त हो रहे अध्यापक का मान बढ़ाया

0
892

शिक्षक को मिली अद्भुत विदाई
करनैलगंज(गोण्डा)जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने एक अनूठी मिशाल पेश की है।कंपोजिट विद्यालय खजुरिया डीह के प्रधानाध्यापक भगवान बख्श सिंह को गुरुवार को सेवानिवृत्त होना था।स्कूल का काम सभी शिक्षक और कर्मी निपटा रहे थे तभी अचानक स्कूल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय स्कूल में दाख़िल हुए। उनको देखकर लगा कि स्कूल में अधिकारीगण जांच हेतु आए होंगे लेकिन नजारा कुछ और ही था। देखते ही देखते अधिकारियों,कर्मचारियों तथा ग्रामीणों ने सेवानिवृत हो रहे प्रधानाध्यापक को फूल माला से लाद दिया।उनको बाकायदा अधिकारियों ने सफलतापूर्वक सेवा हेतु प्रमाणपत्र दिया अंगवस्त्र ,राम चरित मानस देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने शिक्षक को भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी तथा अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए कहा।
ऐसा करने के बाद से ही शिक्षकों तथा शिक्षक संघटनों ने एक स्वर में इस कार्य की सराहना की है।
विनय तिवारी, देवेंद्र कुमार सिंह,अर्जुन सिंह, मनोज पाण्डेय,अरविंद प्रताप सिंह, विद्या भूषण सिंह, याकूब सिद्दीकी, बाबूलाल यादव, कृष्णानंद जायसवाल, विपिन सिंह, मोहम्मद ताहिर,बृजेश सिंह,कुलदीप सिंह आदि ने इस कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
इस अवसर पर बृजेश सिंह,कुलदीप सिंह,मान सिंह, शिव मंगल सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह,उदय प्रताप सिंह, नकछेद पाण्डेय विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here