जिला अधिकारी नेहा शर्मा के इस निर्देश से अब निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को जाना होगा बूथ तक

0
189

 

सभी बूथों पर मौजूद हो मूलभूत सुविधाएं – डीएम

डीएम ने निर्वाचन को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

अधिकारी अभी से शुरू करें चुनाव की तैयारियां – डीएम

 

Up gonda:- गोण्डा, 24 फरवरी, 2024* – शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आरओ, एआरओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम से बूथों के संबंध में जानकारी ली उन्होंने निर्देश दिए की सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित कर ली जाए। सभी बूथों पर बिजली कनेक्शन, ड्रिंकिंग वॉटर शौचालय आदि की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। साथ ही सभी बूथ पर बूथ संख्या व अन्य सूचनाएं अवश्य अंकित कर दी जाए। इसके अलावा उन्होंने जेंडर रेशियो सुधारने एवं कम मतदाता वाले बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि वोटर लिस्ट बनाते समय किसी भी संभ्रांत व्यक्ति और जनप्रतिनिधि का एवं उसके परिवार के किसी मतदाता का नाम गायब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करें साथ ही वोटर कार्ड बनवाने के लिये आने वाले ऑनलाइन आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here