गोंडा, जिले के 143 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है। पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा हो रही है। इसमें 45 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे प्रारंभ होगी। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 78 हजार 622 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ है। पहले दिन छात्रों की सघन तलाशी के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। व्यवस्थापक, अतिरिक्त व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्र निकाला गया। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिले को आठ जोन व 24 सेक्टर में बांटा गया है। सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी निगरानी में लगे हैं। जनपदीय व राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा का जायजा लिया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर मेज में स्लिप चस्पा कराई गई है। छात्रों को निर्धारित स्थान पर बैठाया गया है। माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों की भी कक्ष निरीक्षक के पद पर ड्यूटी लगाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू करा दी गई है। भ्रमण करके व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।