शाहगंज।अयोध्या
ब्लॉक हैरिंग्टनगंज ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 15 दिन पहले से मोबाइल में लगने वाली जिओ,एवं एयरटेल,सिम धारकों संग नेटवर्किंग से जुड़े सहकारी कार्य 15 दिन पहले से बाधित हो जाने से मोबाइल नेटवर्क उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान समय में अधिकांश लोगों की जरूरत बन चुकी मोबाइल सेवा अपनी कम्पनियों द्वारा समुचित सेवा प्रदान न किये जाने के कारण सुविधा के स्थान पर मुसीबत का सबब बन गई है। घटिया नेटवर्क सिग्नल के लिये चर्चित सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तर्ज पर अब निजी कम्पनियां भी अपने नेटवर्क सिग्नल के मामले में समुचित सेवा न प्रदान करते हुए बीएसएनएल के मार्ग का अनुसरण करने लगी है।बीएसएनएल की सेवा से परेशान उपभोक्ताओं द्वारा कई निजी कम्पनियों की सिम लेकर वैकल्पिक सेवा प्राप्त करने लगे थे। लेकिन क्षमता से अधिक सिम का विक्रय कर निजी कम्पनियों द्वारा इस स्थिति का बेजा लाभ उठाया जाने लगा है। ग्रामीण अंचल के उपभोक्ता ज्यादातर निजी कम्पनियों की सिम का इस्तेमाल करते है। वे भी अब इन कम्पनियों के टावर से सही सिग्नल नहीं मिलने के कारण मोबाइल में पैसे कटने के बाद भी ठीक ढ़ंग से बात नहीं कर पा रहे है। ग्रामीण अंचल के टावरों में बिजली गुल होते ही सिग्नल मिलना बंद हो जाता है। उपभोक्ता दिनेश मिश्रा, राजीव तिवारी,फूलचंद गुप्ता, अकील अहमद नरायन यादव, आदि उपभोक्ताओं ने कम्पनी विभाग के उच्च अधिकारियों से नेटवर्क को दुरुस्त करने की माँग की है।