छुट्टी लेकर आया एयरफोर्स कर्मी को करंट लगने से हुई मौत

0
350

मनकापुर । नवनिर्मित घर के दीवार की पानी से तराई कर रहे एयर फोर्स कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना छपिया में सोमवार को वरुण शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला गांव सिंगारघाट अपने नवनिर्मित घर के दीवार की पानी से तरी कर रहे थे । अचानक करेंट की चपेट में आने से वह झुलस गए।और बेहोश हो गए चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आननफानन लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी बुक्कन पुर लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वरुण शुक्ला लुधियाना में एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात था। बताया जाता है कि करीब बारह दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था। उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चे गाजियाबाद में रहते हैं। मृतक के पांच साल का बेटा और एक साल की बेटी है। घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मंगलवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव पर लाया गया।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था ।
कानपुर से एयर फोर्स की आई टीम ने शव को तिरंगे में लपेटकर आखिरी सलामी देते हुए शव अग्नि के हवाले कर दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here