छप्पर के मकान में मिला युवक का शव
– पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
मसौधा । पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे बाबा का पुरवा में सोमवार दोपहर एक 33 वर्षीय युवक का शव गांव के अंदर छप्पर के मकान में पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजवाया है। ग्रामीणों ने घटना के पीछे आत्महत्या का मामला बताया है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे बाबा का पुरवा में सोमवार दोपहर 33 वर्षीय एक युवक का शव पाया गया। मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजवाया है। मृतक युवक की पहचान जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के ललकी पांडे का पुरवा निवासी राम अचल के बेटे अत्रि कुमार पांडे 33 वर्ष के रूप में हुई हैँ। पुलिस ने मृतक के शव के पास से सिरिंज इंजेक्शन स्मैक की पुड़िया, सिगरेट और माचिस सहित अन्य नशे की सामग्री बरामद किया है। घटना के बाबत अभी कोई तहरीर परिजनों के द्वारा नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।