छठे चरण का मतदान शुरू, योगी सहित छह मंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू की प्रतिष्ठा लगी

0
336
गोरखपुर में मतदान करते सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को वोट डाले जा रहे हैं।  इस चरण में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, बलरामपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, और अंबेडकरनगर में मतदान होगा। इस चरण में 57 विधानसभा के 676 उम्मीदवार चुनावी मैदानी में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।
छठे चरण में गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है। प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बीजेपी छोड़ सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य, राज्य के मंत्री सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत कई अन्य दिग्गज शामिल हैं।
यूपी चुनाव 2022 पूर्वांचल के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इसका कारण यह है कि 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से विपक्ष का सफाया कर दिया था। लेकिन इस बार सियासी समीकरण पूरी तरह बदले हुए है और बीजेपी के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं क्यों इस बार ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और सुभासपा की पूर्वांचल में अच्छी खासी पकड़ भी है। अब देखना होगा की छठे चरण में यूपी की जनता किसको अपना समर्थन देती है। विधानसभा चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। छठे चरण का चुनाव आज खत्म हो जाएगा। अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। सात मार्च की शाम को विभिन्न मीडिया संस्थान इक्जिट पोल देंगे। छठवें व सातवें चरण का चुनाव करो मरो की स्थिति वाला है। दोनों चरणों में 111 सीटें यूपी विधानसभा की ड्योढी लांघने के लिए निर्णायक साबित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here