चीनी मिल मैजापुर यूनिट ने रजिस्टर्ड भूमि वर्कर कालोनी पर हुए अवैध कब्जा हटवाने को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
कटरा बाजार/बलरामपुर चीनी मिल यूनिट मैजापुर की रजिस्टर्ड भूमि पर स्थित वर्कर कालोनी से सटे हुए रास्ते को किसानों की सुविधा के लिए पी डब्लू डी द्वारा निर्माण एवम चौड़ी करण किया जा रहा है जिसमे अवैध तरीके से अराजक तत्वों द्वारा लकड़ी की ढाबली रखकर किए गए अतिक्रमण के कारण पी डब्लू डी का कार्य बाधित हो रहा है जिसको हटवाने के लिए मैजापुर इकाई द्वारा उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र दिया है जिसको उप जिलाधिकारी कर्नलगंज द्वारा प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार तथा नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है l
बताते चलें की मामला जनपद गोंडा के थाना कटरा बाजार अंतर्गत मैजापुर शुगर मिल का है जहां बताया गया कि संकर्मदीय भूमि पर स्थित वर्कर कालोनी से सटे हुए रास्ते को किसानों की सुविधा के लिए पी डब्लू डी द्वारा निर्माण एवम सड़क का चौड़ी करण किया जा रहा है जिसमे कुछ लोगों द्वारा लकड़ी की ढाबली रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे सड़क का निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसकी संबंध में एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी देकर अबैद् कब्जे को हटवाकर किसानों के हित में बन रहे पी डब्लू डी की सड़क को सकुशल बनवाने की मांग की है