ग्रामीणों का आरोप कोटा चयन प्रक्रिया में हुआ खेल

0
379

गोंडा  खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हैं जहां पडरी कृपाल विकासखंड के अंतर्गत उकरहा ग्राम सभा में कोटे का चयन होना था जिसके लिए आज बैठक बुलाई गई थी ग्राम सभा के अधिकतम व्यक्ति मौजूद रहे 2 लोगों ने कोटे के लिए आवेदन किया जिसमें दोनों स्वयं सहायता समूह के थे सक्रिय संस्था के आधार पर व अधिक सदस्य के आधार पर कोटे का चयन होना था मौके पर आई कमेटी ने शक्ति स्वयं सहायता समूह को चयनित कर जाने लगे तो ग्रामीणों ने विरोध किया एडीओ पंचायत की गाड़ी रोककर ग्रामीणों ने हंगामा काटा जिसके बाद एडीओ पंचायत ने सभी को नियम बताते हुए कार्यवाही समाप्त कर दिया वही ग्रामीणों का आरोप है की जिसका चयन हुआ है गांव की जनता उनको नहीं चाहती है वही ग्रामीणों का आरोप भी है की मंगलम स्वयं सहायता समूह सक्रिय है जबकि अधिकारियों की मिलीभगत से उल्टा सीधा दिखाकर इनका चयन किया गया है जिसके लिए अब हम लोग जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद रखते हैं


वही एडीओ पंचायत शिवम सिंह का कहना है शासन के निर्देशानुसार चयन हुआ है जिस स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया है वह काफी पुराना है और उस में सदस्यों की संख्या भी ज्यादा है इसलिए उन्हीं का किया गया है जो हमारे मानक में है

दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि यह खुली बैठक नहीं छलावा किया गया है खुली बैठक के नाम पर धोखा है यदि इस तरह से करना था तो पहले ग्रामीणों को बताना चाहिए हम लोग अपना समय बर्बाद करके घंटों बैठे रहे हमसे दसखत करवा लिया गया अंगूठा लगवा लिया गया और खुद ही बता दिया गया की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई इस तरह से अगर करना था तो खुद ही उन लोगों को कर लेना था हम लोगों का समय क्यों बर्बाद किया गया हम लोगों से सहमति क्यों नहीं लिया गया वहीं ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि पंचायत के प्रधान की पत्नी का समूह है और यह गांव वालों के सम्मति से बिल्कुल भी चयन नहीं हुआ है कोटे का अब इसके लिए ग्रामवासी सब मिलकर हम जिला अधिकारी के यहां घेराव करेंगे और किसी भी प्रकार से हम लोगों को यह मान्य नहीं है यह गलत तरह से कोठे का चयन किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here