- गौरा बुजुर्ग में अमृत सरोवर किया शुभारंभ
डीएम ने लगाई चौपाल, वीसी सखी की महिलाओं को साड़ी वितरित किया
गोंडा। आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों का अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की शुरुआत शनिवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने विकासखंड बभनजोत ग्राम पंचायत गौरा बुजुर्ग के तालाब के कार्य का नारियल तोड़कर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए जनपद गोंडा में निरंतर तालाबों को अमृत सरोवर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जिस तरीके से सांस लेता है उसी तरीके से पानी की बूंद का भी महत्व समझे और उसका सदुपयोग करें। बरसात के पानी को बचाए जाने के लिए भी जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को जनपद में मुहिम के रूप में चलाया जाएगा और अमृत सरोवर के अंतर्गत साफ स्वच्छ पानी तालाबों में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की शुरुआत की है जिसके तहत अमृत सरोवर तालाबों को पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विकसित किया जाएगा। तालाब के चारों तरफ लाइट की व्यवस्था होगी, वृक्षारोपण होगा, वॉकिंग टाइल्स लगी होंगी। इसके साथ ही गांव में चौपाल लगाकर वीसी सखी की महिलाओं को साड़ी वितरित कर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.एस.केसरी, एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश, एसडीएम न्यायिक कुलदीप सिंह, तहसीलदार मनकापुर पैगाम हैदर, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी डी.सी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी बभनजोत, ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।