गोंडा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सभी विपक्षी पार्टियों के साथ इंडिया गठबंधन पर साधा निशान
गोंडा जहां आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की बेटी के शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष व कैसरगंज बीजेपी सांसद विपक्ष पर हो रहे गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इनका गठबंधन सिरे नहीं चढ़ेगा क्योंकि कांग्रेस अपने आप को सबसे बड़ा दल कहती है और किसी पार्टी से बात करने के लिए तैयार नहीं है अभी तक उनका अभी तक उनका कोई संयोजक नहीं बन पाया है ना मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधा( ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर निशाना चाहते हुए कहा था कि राहुल गांधी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 40 से अधिक सीट नहीं जीत पाएंगे इसी सवाल का समर्थन करते हुए) भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने बोलते हुए कहा कि गठबंधन पर पहले भी आप लोगों ने कई सवाल पूछे हैं और मैं हमेशा कहा है जब तक संयोजक ना बन जाए मैं आशंका व्यक्त की थी जब तक गठबंधन सिरे नहीं चढेगा और आप देख रहे हैं कि गठबंधन सिरे नही चढ़ रहा है गठबंधन बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है जो सबसे बड़ा दल है आप अपने आप को सबसे बड़ा दल भी मानते हो और किसी पार्टी से बात करने के लिए तैयार नहीं हो यह तो मैंने पहले ही कहा था कि ना नो मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।
बाइट:- बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी सांसद और पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष।