करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाली पीएचसी खुद बीमार दिख रही है। चिकित्सक, फार्माशिष्ट व स्वीपर अस्पताल से गायब रहे। प्रकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहवा परसौरा से जुड़ा है। यहां सुबह 10 बजे फार्माशिष्ट अनिल कुमार तिवारी ओपीडी कक्ष में बैठे मरीजों का इलाज कर रहे थे। डॉ. आकांक्षा राज, फार्माशिष्ट अजीत कुमार मिश्रा, स्वीपर अजीत कुमार अस्पताल नही आये थे। फार्माशिष्ट अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि बालपुर कोई बीआईपी आ रहे हैं, जिससे सभी लोग वहां गये हुये है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब 15 से 20 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि सभी जरूरी दवाएँ अस्पताल में मौजूद हैं। अस्पताल परिसर में गन्दगी की भरमार है। झाड़ियों ने अस्पताल के आधे हिस्से को अपने आगोस में ले रखा है। इस तरह पूरे परिसर में अव्यवस्थाओं की भरमार है। सीएचसी अधीक्षक हलधरमऊ सन्तप्रताप वर्मा ने बताया कि डॉक्टर आकांक्षा राज मेडिकल अवकाश पर हैं। स्वीपर को हलधरमऊ अस्पताल बुलाया था। शेष कर्मचारी यदि अस्पताल में नही हैं, तो जांच कराकर उन्हें कारण बताओ नोटिस दी जायेगी। उन्होंने बताया कि परिसर की साफ सफाई करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों को नामित किया गया है। फिर भी वह सफाई करने नही आ रहे हैं। जिससे अस्पताल परिसर में झाड़ियों के साथ गंदगी होना स्वाभाविक है।
करनैलगंज(गोंडा)। नाले की सरकारी भूमि पर ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नही कर रहे हैं। प्रकरण तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम दूदा से जुड़ा है। यहां के निवासी अधिवक्ता सचिन कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम दूदा में नाले की सरकारी भूमि है। जिस पर एक ईंट भट्ठा संचालित हो रहा है। आरोप है कि उसने पूर्व में इसकी शिकायत की थी, जिस पर हल्का लेखपाल को प्रकरण की जांच सौंपी गई थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर हल्का लेखपाल ने तहसीलदार के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया। जिसे करीब 20 दिन बीतने को हैं। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। उन्होंने नाले की भूमि को अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे को हटाते हुये कार्रवाई करने की मांग की है। तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। टीम गठित की गई हैं, पैमाइस कराकर कार्रवाई की जायेगी।
करनैलगंज(गोंडा)। नगर की तमाम समस्याओं को लेकर भाजपा के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने करनैलगंज विधायक अजय कुमार सिंह को एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें करनैलगंज नगर सरयू् तट कटरा घाट पर बना आश्रय स्थल की मरम्मत एवम् श्रीराम लीला मैदान तहसील रोड की सड़क, नगर पालिका परिषद के पीछे कटरा बाजार मार्ग की मरम्मत, सकरौरा मलिन बस्ती से ब्ररमचारी तक सड़क की मरम्मत, एक पिंक शोचालय के निर्माण की मांग की गई है। मुकेश कुमार वैश्य जिला सह संयोजक आपदा राहत, कन्हैयालाल वर्मा, संजय याज्ञसेनी आदि शामिल रहे।