गोंडा जनपद की महत्वपूर्ण आज की खबर

0
492

 गोंडा  जहां बीते दिनों पुलिस को चकमा देकर न्यायालय से फरार हुए अभियुक्त श्यामू के गिरफ्तार होने के बाद अब एसपी गोंडा आकाश तोमर के निर्देश पर आरोपी श्यामू की फरार होने में मदद करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है और श्यामू की भागने में मदद करने वाले दोनों आरोपियों विशाल सिंह उर्फ आकाश ठाकुर व वैभव त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 7 जुलाई को पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में पेशी पर आए अभियुक्त श्यामू कोरी फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर 10 घण्टे के अंदर मुठभेड़ के बाद फरार आरोपी श्यामू कोरी को गिरफ्तार कर लिया था। श्यामू कोरी को फरार कराने में उसका साथ देने वाले दो अभियुक्तों की पुलिस ने आज गिरफ्तारी की है इनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। सीतापुर का रहने वाला विकास के ऊपर लखनऊ सहित कई जनपदों में कई मामले दर्ज हैं। कि इस मामले में गिरफ्तारी हुई है अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि विकास ने ही श्यामू की भागने में मदद की थी। गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

 गोंडा । जहां आज कलेक्ट्रेट सभागार में सैकड़ों किसानों के साथ जिलाधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारियों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के द्वारा अंश प्रमाण पत्रों के वितरण का कार्यक्रम लाइव देखा और कार्यक्रम खत्म होने के बाद जिलाधिकारी ने सहकारी गन्ना समिति एवं सहकारी चीनी मिल समितियों के अंश धारक कृषक सदस्यों को अंश प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आज लखनऊ में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गन्ना समिति के सदस्यों को कृषक अंश प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसमे आज जनपद गोंडा में 100 किसानों को अंश प्रमाण पत्र दिया गया है। और हमारे यहां से 6 अनुदान सहकारी समितियां हैं। उसमें कुल 215422 किसान पंजीकृत है सबको अंश प्रमाण पत्र का वितरण आने वाले समय में किया जाएगा। यह एक बड़ी उपलब्धि है जिसमें सभी को उनके सहभागिता का प्रमाण पत्र पहली बार दिया जा रहा है।

गोंडा- नवागत एसपी आकाश तोमर ने की जनसुनवाई, पहले दिन ही जनसुनवाई में दिखा एसपी का एक्शन, 15 से अधिक शिकायतों पर संज्ञान लेकर,तत्काल FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश, कई वर्ष पुराने मामलों को नवागत एसपी ने निपटाया सिर्फ 5 मिनट में, न्याय मिलने पर पीड़ितों के चेहरे पर दिखाई थी खुशी। वहीं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सभी थानों को आदेश दिया कोई भी फरियादी आए तो उससे सहूलियत पूर्वक बात करें और उनकी बातों को समझें किसी भी फरियादी को निराश होकर लौटना पड़े सभी को न्याय मिले पुलिस हर पहलू पर ध्यान दें वही नए पुलिस अधीक्षक से जनता की भी कुछ उम्मीद जागी है पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए फरियादियों का कहना है नए पुलिस कप्तान साहब हम लोग को बहुत ध्यान से बातों को सुने और आश्वासन दिया है कि जल्द ही कार्यवाही होगी हम लोग अब निश्चिंत होकर अपने-अपने घर जा रहे हैं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को जनता दरबार में आए फरियादियों ने धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here