आज गोंडा में ऐम्स इंटरनेशनल व एंग्लो पब्लिक स्कूल में लकवा सेंटर द्वारा निशुल्क परामर्श केंद्र आयोजित किया गया जिसमें निशुल्क ब्लड टेस्ट निशुल्क दवा व मरीजों को बांटा गया। इसमें लगभग जिले के व अन्य गांव से काफी मरीज यहां चेकअप करवाने के लिए पहुंचे, गोंडा के विशेष डॉक्टरों द्वारा 300 मरीजों को लगभग डॉक्टरों ने बारीकी से देखा साथ ही साथ उनका ब्लड टेस्ट कराया व उनके शरीर में हो रही दिक्कतों को जांच परख कर मुफ्त में दवा दी। डॉक्टर दानिश मोहम्मद खान डॉ मनोज चौधरी डॉक्टर आजाद व इलमा इजहार द्वारा मरीजों को देखा गया इसमें कुछ मरीज ऐसे पहुंचे जो चलने में असमर्थ साथ ही साथ कुछ मरीज लकवा वाले भी पहुंचे थे जिनके शरीर में कुछ अंग पूर्ण रूप से काम नहीं कर रहे थे डॉक्टरों की टीम द्वारा इन मरीजों को बारीकी से देखकर एक्सरसाइज व खानपान को समय से लेने के लिए कहा गया। इस मौके पर एम्स के डायरेक्टर मतलूफ खान व तृषा पैथोलॉजी के संचालक मौजूद रहे।
करनैलगंज(गोंडा)। गैंगेस्टर ऐक्ट के वांछित अभियुक्त को करनैलगंज पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है। रविवार को शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे 100 दिवसीय ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में रविवार को कोतवाली करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान गैंगेस्टर ऐक्ट के वांछित अभियुक्त छोटू कुमार उर्फ सुदर्श कुमार पुत्र सुखलाल निवासी नैय्यर कालोनी थाना कोतवाली नगर को एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना परसपुर में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम गौरा सिंहनापुर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहित युवक ने पत्नी के जुदाई में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरासिंहनापुर के मजरा मुझई की है। शनिवार की देर रात शक्ति 25 वर्ष पुत्र स्व सुभाष चंद्र की 20 मई को शादी हुई थी। 28 मई को पत्नी के मायके जाने के बाद पत्नी की जुदाई से दुखी शक्ति ने शनिवार की देर रात घर के सामने मड़हे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की जानकारी के लिए कोतवाली के सीयूजी नंबर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया संपर्क नहीं हो सका। हालांकि क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के जांच उपरांत शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।