करनैलगंज(गोंडा)। बाइक सवार महिला अचानक बाइक से गिर गई। जिससे उसे गम्भीर चोट आई। जिसे सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है। घटना कोतवालों करनैलगंज अंतर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा खाले पुरवा से जुड़ी है। यहां की निवासी उर्मिला 45 पत्नी सुरेश कुमार किसी कार्य से परिवार के ही एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर निकली थी। अभी वह गांव से कुछ ही दूर आगे पहुंची थी कि झटका लगने से वह बाइक नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
गोंडा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि आगामी दो जून को मदरसा जामिया हज यात्रियों अमीरुल उलूम मिनाइया कर्बला रोड व मदरसा फुरकानिया मोहल्ला मेवातियन गोंडा में हज यात्रियों का प्रशिक्षण कर्यक्रम आयोजित होगा। हज यात्रियों का मेननजाइटिस व सीजनल इंफ्ल्यूएंजा का टीकाकरण कराया जाना है। पत्र के माध्यम स्व टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य कर्मचारियों को आगामी 2 जून की सुबह 10 बजे दोनो मदरसों में पहुंचने के लिये निर्देशित करने की मांग की गई है। जिससे हज यात्रियों का समय से टीकाकरण कार्य कराया जा सके।
करनैलगंज(गोंडा)। वृद्ध को बचाने में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये। घटना पिपरी पेट्रोल पंप के पास की है। ग्राम करमुल्लापुर जरवल रोड निवासी मंगल प्रसाद 65 घर जा रहे थे। वह पिपरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे। उसी बीच किसी वाहन के आ जाने से अनियंत्रित होकर बाइक सवार मार्ग के किनारे पहुंच गई और वृद्ध को बचाने के चक्कर मे बाइक सहित सड़क पर गिर गए। जिससे बाइक सवार विक्रम 25 निवासी ग्राम टेढ़वा मिश्रा भरचकरा फखरपुर व निर्मोही लाल 50 शाहबाजपुर पंचलखी कैसरगंज बहराइच घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने तीनो लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है।
करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह इस बताया कि पुलिस
अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर पूरे जिले में पुरस्कार घोषित गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह मय फोर्स क्षेत्र भ्रमण के लिये निकले थे। उसी बीच सूत्रों की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त गुलजार अहमद निवासी ग्राम कोंचा कासिमपुर कोतवाली करनैलगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
जिला अस्पताल में आपदा के बारे में दी गई जानकारी
गोण्डा जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर आज वृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में आपदा की बैठक की गई। बैठक में अस्पताल आपदा प्रबंधन को आपदा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि अस्पताल में आग लग जाये या भूकंप बाढ़ वज्रपात आ जाय तो वहां के लोगों को क्या करना रहेगा इसके बारे में सभी लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, नायब तहसीलदार तथा जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दामनी एप का प्रयोग करें, साथ ही आपदा सहायता कैसे करें इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी गई, इसके बाद आपदा प्रबंधन की भूमिका के बारे में भी लोगों को बताया गया।
इस अवसर पर जिला अस्पताल मैनेजर सहित अस्पताल के लोग भी उपस्थित रहे।