गोंडा करनैलगंज क्षेत्र के समस्यात्मक खबरों के पढ़ने के लिए क्लिक करें

0
274

 करनैलगंज(गोंडा)। राष्ट्रीय पिछड़ा एवं दलित महासभा में करनैलगंज के तीन पदाधिकारियों का चयन किया गया है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार बाल्मीकि ने करनैलगंज नगर के मोहल्ला नई बाजार निवासी रशीद अहमद को तहसील अध्यक्ष करनैलगंज एवं मोनू निवासी ग्राम देवापसिया को तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा नगर के मोहल्ला नई बाजार निवासी असगर अली को करनैलगंज नगर अध्यक्ष नामित किया है। यह जानकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार बाल्मीकि ने दी है।

करनैलगंज(गोंडा)। तहसीलदार द्वारा रास्ते की भूमि कब्जा करके निर्माण करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध बेदख़ली के साथ लाखों रुपये की क्षतिपूर्ति की वसूली करने का आदेश जारी किया है। प्रकरण ग्राम सकरौरा नगर के गाटा संख्या 905 रास्ते की भूमि पर किये गए अवैध कब्जे से जुड़ा है। उक्त रास्ते की भूमि गाटा संख्या 905 की भूमि पर 180 वर्गमीटर पर अमित सिंहानिया, 90 वर्ग मीटर पर रेखा जायसवाल, 210 वर्ग मीटर पर गंगा प्रसाद ने अवैध रूप से कब्जा करके भूमि पर निर्माण करा लिया है। निर्णय में कहा गया है कि राजस्व निरीक्षक की आख्या से स्पष्ट होता है अतिचारियों द्वारा अवैध कब्जा करके गांव सभा को क्षति पहुंचाया गया है। अतिचारियों द्वारा प्रस्तुत आपत्ति में अवैध कब्जे से इनकार नही किया गया है। ऐसे में अतिचारियों के विरुद्ध जुर्माना अवधारित करते हुये बेख़ली की कार्रवाई किया जाना न्याय संगत है। न्यायालय ने बेदखली के साथ अमित सिंहानिया से 5 लाख 40 हजार रुपये, रेखा जासवाल से 2 लाख 70 हजार रुपये, गंगा प्रसाद से 6 लाख 30 हजार रुपये के साथ दो-दो हजार रुपये निष्पादन व्यय की वसूली किये जाने का आदेश पारित किया है।


करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करुआ में एक हिरन के बच्चे को ग्रामीणों ने कुत्तों के हमले से बचाया। तथा इलाज कराने के बाद वन विभाग को सौंप दिया। ग्राम करुआ में स्थित डॉ.महाराज बक्स सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के पास हिरन के बच्चे को कुत्ते दौड़ा रहे थे। यह देख गांव के शिव कुमार सिंह ने कुत्तों को मार भगाया तथा जख़्मी हिरन को अपने संरक्षण में लेकर चिकित्सकों को फोन कर इलाज के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन दरोगा अशोक पाण्डेय को ग्रामीणों ने हिरण के बच्चे को सौंप दिया। इस मौके पर महेश सिंह, सरवन सिंह, शुभम सिंह, सुधाकर सिंह, अमन, सुमित सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here