गोण्डा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा गैरइरादतन हत्या करने के वांछित अभियुक्त-राजेन्द्र मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 24.11.2021 को जमीनी विवाद के चलते वादी साबिर पुत्र खैराती नि0 कोल्हुआ गोसेन्द्रपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के पिता को गाली-गुप्ता देते हुए मारा-पीटा था। जिससे वादी के पिता की इलाज हेतु ले जाते समय मृत्यु हो गयी थी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।