गुरुजी की जमकर हुई पिटाई, छात्रा से गंदी बात करना पड़ा भारी।

0
339

 

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के ओम शांति शिक्षा निकेतन सोहराभार स्कूल के गुरूजी पर छात्रा पर गंदी निगाह रखना भारी पड़ गया। शिकायत के बाद तैसे में आये गुरूजी को ग्रामीणो व छात्रा ने जमकर पिटाई शुरू कर दी, इसके साथ ही गुरूजी भी छात्रा का हाथ अठैते नजर आ रहे है। पिटाई का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले को लेकर परिजन एसपी कार्यालय पहुंच आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने परिजनो के साथ पहुंची छात्रा ने बताया कि वह सगड़ी तहसील क्षेत्र के सोहराभार में स्थित ओम शांति शिक्षा निकेतन स्कूल में पढ़ती है, वहां के प्रबंधक जितेन्द्र यादव छात्रा के साथ गंदी बात करने के साथ आते-जाते आपत्तिजनक टिप्पणी करते है, छात्रा का कहना है कि एक दिन प्रबंधक जितेन्द्र यादव ने अपने आफिस में बुलाया था। नहीं जाने पर कक्षा 10 की लड़कियों से पिटाई भी कराई गई। इस बात की शिकायत करने जब हमारी मां आई तो उन्हें भी धक्का देकर भगा दिया गया। चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी सुलह करवा दिये। जबकि पीड़िता छात्रा ने आरोपी प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। तो वही इस मामले में एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि पीड़िता का शिकायती प्रार्थना पत्र ले लिया गया है, थाने को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया गया है, साथ ही और जो भी विडियो है उनको लेकर वहां उपस्थित लोगो के बयान के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here