रिपोर्टर संतोष गुप्ता
जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई को सूचना मिली कि एक बच्चा सुमित मौर्या पुत्र राजेश मौर्य निवासी परसिया कला थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर जो कल घर से कौवापुर स्कूल गया था रास्ते से कही गायब हो गया। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए थाने की पूरी फोर्स द्वारा कस्बा महाराजगंज तराई, कौवापुर स्टेशन में तलाश प्रक्रिया जारी की गई, प्रभारी निरीक्षक द्वारा दो टीमें बनाकर त्वरित कार्यवाही के क्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से एवं क्षेत्र में खोजबीन के जरिये करीब 9:30 रात्रि मे देवीपाटन मेले से बरामद किया गया । बच्चे को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया|