गायब पत्रकार के बेटे को 6 घण्टे में पुलिस ने किया सुपुर्द ,पत्रकार समूह ने पुलिस अधीक्षक को दिया धन्यवाद

0
481

 

 

 

गोण्डा पुलिस अधीक्षक गोण्डा के त्वरित कार्यवाही से गुमशुदा बच्चे को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने महज 06 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को किया सुपुर्द, बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, परिजनों व पत्रकार बन्धुओं ने एसपी गोण्डा को बुके भेटकर दिया धन्यवादः-*

दिनांक 23.03.2022 को थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मुकुंदपुर निवासी विपिन सिंह द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में सूचना दी गयी की उनका 14 वर्षीय लड़का जो घर से शाम 6ः00 बजे साईकिल से निकला था जो घर नही लौटा। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज को बालक की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक की काफी खोजबीन के उपरान्त महज 06 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो व जनपद के पत्रकार बन्धुओं द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा को बुके भेटकर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here