गर्लफ्रेन्डों की फरमाइसों को पूरा करने के लिए करते थे लूट

0
407

गर्लफ्रेन्डों की फरमाइसों को पूरा करने के लिए करते थे लूट

गोण्डा-थाना को0 देहात व थाना करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत अज्ञात लुटेरो द्वारा पर्स/मोबाइल/पैसों की छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़ितों द्वारा थाना को0 देहात में मु0अ0सं0- 85/22, धारा 392 भादवि व करनैलगंज में मु0अ0सं0- 56/22, धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेते हुए 03 टीमे गठित कर घटनाओं के अनावरण करने व दोषी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लूटे हुए माल की बरामदगी करने के निर्देश प्र0नि0 को0 देहात/को0 करनैलगंज व प्रभारी एस0ओ0जी0 को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्र0नि0 को0 देहात व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर घटना को अंजाम देने वाले 05 लुटेरों-01. सुधांशु पाण्डेय, 02. आशीष जयसवाल, 03. शशांक दूबे, 04. शिवम सिंह, 05 शिवम तिवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 3000 रू0 नगद, लूट के 09 अदद मोबाइल, 01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त सुधांशु पाण्डेय, आशीष जयसवाल व शशांक दूबे द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्र के अन्तर्गत परसा पेट्रोल पम्प के पास से एक मोटरसाईकिल सवार महिला से पर्स (जिसमें 4100 रू0), साईकिल सवार व्यक्ति से एक मोबाइल फोन व थाना करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बाबागंज तिराहे के पास से एक महिला से पर्स/मोबाइल छीना गया था। अभियुक्त शिवम सिंह व अभियुक्त शिवम तिवारी के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल जो थाना क्षेत्र को0 नगर जनपद अयोध्या से चोरी की गयी थी व 04 अदद मोबाइल फोन जो जनपद गोण्डा से भिन्न तिथियों में लूट/चोरी किया गया था को बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण लूट/चोरी के अभ्यस्त व पेशेवर अपराधी है इनके द्वारा जनपद गोण्डा व आसपास के जनपदों मे मोबाइल/पैसो की लूटपाट/चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। पूछताछ में सभी अभियुक्तों द्वारा अपनी-अपनी गर्लफ्रेन्डों की फरमाइसों को पूरा करने के लिए लूट कर मोबाइलों को बेचकर उनके ऊपर पैसा खर्च करने की बात स्वीकार की है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात व करनैलगंज में विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों को उत्साहवर्द्धन हेतु 25,000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
01. सुधांशु पाण्डेय पुत्र शेष नरायण पाण्डेय नि0 बाबू राम पुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
02. आशीष जयसवाल पुत्र उमाशंकर जयसवाल नि0 बडका सेमरा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
03. शशांक दूबे पुत्र संजय कुमार दूबे नि0 मोहनपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
04. शिवम सिंह पुत्र सूरज सिंह नि0 नरायनपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
05. शिवम तिवारी पुत्र गिरजाशंकर तिवारी नि0 ढोंढेपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

*अनावरित अभियोगः-*
01 मु0अ0सं0-56/22, धारा 392,411,413,414 भादवि थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-85/22, धारा 392,411,413,414 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-156/22, धारा 379,411 भादवि थाना को0 नगर जनपद अयोध्या।

*पंजीकृत अभियोगः-*
01.मु0अ0सं0-86/22, धारा 411,413,414 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

*बरामदगी-*
01. लूट का 3000 रू0 नगद।
02. लूट का 09 अदद मोबाइल फोन।
03. 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल नं0 यू0पी0 42 ए0सी0 4825
04. 01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल नं0 यू0पी0 42 बी0ए0 9551

*गिरफ्तार कर्ता टीमः-*
01. प्र0नि0 को0 देहात मनोज कुमार पाठक मय पुलिस टीम।
02. प्रभारी एस0ओ0जी0 सुनील सिंह मय एस0ओ0जी0 टीम।
03. उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह चौकी प्रभारी खोरहंसा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here