खदान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
164

मौरंग खदान में किशोर की मौत पर हंगामा, खदान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Banda up:- यूपी के बांदा में मौरंग की खदानों में संदिग्ध मौतों का सिलसिला लगातार जारी है, ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां खदान के अंदर काम कर रहे एक मजदूर के बेटे की एक वाहन के नीचे आकर मौत हो गई, मृतक अपने पिता को खाना देने खदान गया था। घटना के फौरन बाद खदान संचालक मौके से फरार हो गए और ग्रामीणों ने कई घंटे खदान में ही शव रखकर जमकर हंगामा किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद समझा बूझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर खदान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

वीओ- यह मामला बांदा की नरैनी तहसील क्षेत्र के थाना गिरवा के गांव बरियारी से सामने आया है जहां बरियारी मौरंग खदान में काम कर रहे मजदूर रामशरण का बेटा 17 वर्षीय अंकित अपने पिता को खाना देने गया था खाना देकर अंकित जैसे ही वापस हुआ तभी लोडिंग पॉइंट पर ही अचानक बैक हो रहे डग्गे की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के फौरन बाद खदान संचालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही खदान में काम कर रहे हैं मजदूरों में हड़कंप मच गया और ग्रामीण बड़ी तादाद में खदान में जा पहुंचे। इस मामले की सूचना पर मौके पर एसडीएम नरैनी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने खदान संचालकों के ना आने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। मृतक के परिजनों और मजदूरों का कहना था कि 1 साल पूर्व भी इसी खदान के बनाए गए बड़े गड्ढे में बच्चों की मौत हो चुकी है और खदान संचालकों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

मौके पर पहुंचे एसडीएम नरैनी और पुलिस फोर्स के काफी समझाने बुझाने के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया और मृतक के परिजनों की तहरीर पर खदान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एसडीएम नरैनी का कहना है कि मामले में जो भी आर्थिक मदद होगी वह मृतक के परिजनों को दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

 

Zeeshan Akhtar
Banda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here