खंड शिक्षा अधिकारी ने आवासीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओं की ली क्लास

0
362

 करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी और चिकित्सक डॉ.सौरभ तिवारी ने बालिकाओं के साथ क्लास ली और बालिकाओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। वही खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिजली समस्या का निदान करने के लिए विद्यालय में लगाए जा रहे इनवर्टर की व्यवस्था, साफ सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था सुलभ होने के साथ साथ बालिकाओं से उनके शैक्षिक गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने बालिकाओं से भोजन, नाश्ता एवं पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की। बीइओ के साथ आए चिकित्सक डॉ.सौरभ तिवारी ने बालिकाओं को स्वच्छता और गंदगी से होने वाली बीमारियों उससे बचाव, उनके लक्षण के बारे में बताया। उन्होंने करीब एक घंटे तक बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर वार्डेन मंजू सिंह, शिक्षिका नीतू सिंह, मनीषा पटेल, पूनम, सीता देवी, संगीता तिवारी, गुड़िया तिवारी, रंगनाथ तिवारी सहित विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही।

 

करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को कोतवाली करनैलगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 6 शिकायतें पुलिस विभाग एवं 33 शिकायतें भूमि विवाद एवं राजस्व विभाग से संबंधित थी। जिस पर डीएम ने भूमि एवं राजस्व की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण समाधान एवं शिकायतों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। शिकायतों की जांच एवं निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मियों से पूछताछ की और उसका समाधान 2 दिन के भीतर कराने के निर्देश दिए। मौके पर 39 शिकायतों में एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका और करीब आधा दर्जन शिकायतें ऐसी थी जिसमें पूर्व में आयोजित तहसील समाधान दिवस एवं थाना समाधान दिवस में शिकायतें आई थी। उसका निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी पुलिस कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here