क्रांति उपवन में स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत की जयंती मनाई गई:- व्यापार मंडल

0
642
  1. क्रांति उपवन में स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत की जयंती मनाई गई:- व्यापार मंड

    गोंडा । आर्य समाज के संस्थापक स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत युग प्रवर्तक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के 198 वें जयंती पर आर्य प्रतिनिधि सभा गोंडा आर्य समाज बड़गांव प्रांगण में यज्ञ के माध्यम से महर्षि को श्रद्धा सुमन सभा प्रधान शास्त्री विनोद आर्य की अध्यक्षता में अर्पित किया गया। मुख्य अजमान इं० सत्यम रहे। मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा उप मंत्री तृप्ति आर्य रहीं। सभा प्रधान ने ऋषि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दयानंद सरस्वती का बचपन का नाम मूल शंकर था। गुजरात के मोरबी जिला ग्राम जीवापुर टंकारा में एक ब्राह्मण कर्षण जी तिवारी माता यशोदा की कुल में 12 फरवरी 1824 को मूल नक्षत्र में जन्म हुआ।  प्रतिभा के धनी मूल शंकर को 9 वर्ष की आयु में शिव मंदिर में घटित विलक्षण घटना से सच्चे शिव का बोध हुआ और वह घर से निकल पड़े।  पूर्ण शिक्षा दीक्षा भारत भ्रमण उपरांत मथुरा नगरी में स्वामी विरजानंद नामक एकदंडी सन्यासी से शिक्षा पूर्ण की और दीक्षा में राष्ट्र के लिए अपना पूरा जीवन समाज के उत्थान के लिए लगाया। पाखंड खंडनी पताका हरिद्वार में स्थापित कर वेदों का डंका बजाते हुए पश्चात संस्कृत से उन्मुख होकर वेदों की ओर लौटने के लिए प्रेरित करते हुए 1875ई० मैं मुंबई गिरगांव में प्रथम आर्य समाज की स्थापना 10 नियम बनाकर स्थापित किया। 1857 में प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन मैं अग्रिम भूमिका निभाते हुए देश की क्रांतिकारियों में जोश भरने के लिए पाखंड कुरीतियों को दूर करते हुए सत्यार्थ प्रकाश नामक पुस्तक की रचना की। जिसकी प्रेरणा से राष्ट्र के युवाओं में देश के प्रति क्रांति का संचार हुआ और अपने प्राणों की प्रवाह ना करते हुए राष्ट्र की आजादी के लिए प्राणों की आहुति दी। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख साहित्यकार उमा सिंह, विजय सिंह कारगिल, कामिनी सक्सेना, स्वाति श्रीवास्तव, अरविंद, वाजिद अली, सोम प्रकाश आर्य, डिप्टी ओझा, अमर दीक्षित, दिनेश शर्मा डॉ रमेश मौर्य, इ० प्रज्ञा आर्य,शिवम एडो० आदि प्रमुख लोग रहे।
    इस अवसर पर यज्ञ उपरांत क्रांति उपवन पार्क में राधाकुंड आर्य समाज प्रधान एवं स्वतंत्रता सेनानी मंत्री धर्मवीर आर्य के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गोंडा स्वतंत्रता सेनानी फजल अली के शहादत दिवस श्रद्धांजलि दी गयी जिसमें व्यापार मंडल एवं सेनानी परिवार शामिल हुए सभा का संचालन धर्मेंद्र आर्य ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here