कैसरगंज सांसद ने बांटे स्मार्टफोन व टेबलेट

0
408

करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज में सांसद ने शासन के तकनीकी शिक्षा के प्रसार योजना अंतर्गत 864 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया। रविवार को सरयू डिग्री कालेज परिसर में फ्री स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, विशिष्ट अतिथि अजय कुमार सिंह विधायक करनैलगंज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। स्नातक तृतीय वर्ष के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएड द्वितीय के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन तथा परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर कुल 864 छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किया गया। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे। वही छात्रों का कहना है सरकार की मनसा के अनुसार हम लोगों को टेबलेट मिला है हम लोग इसका फायदा लेते हुए और अच्छे से पढ़ाई करेंगे और अपने जिले का मान बढ़ाने का काम करेंगे जिससे सरकार की दिए गए उपकरण का सही उपयोग करके हम लोग बहुत खूब सीख सकते हैं वंही छात्र-छात्राएं ने ऑनलाइन शिक्षा/तकनीक शिक्षा के क्षेत्र में इसे शासन का महत्वपूर्ण कदम बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह और उनकी टीम के नेतृत्व में इस वितरण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न किया गया। इस अवसर पर डॉ.परमेश्वर सिंह, अशोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, आशीष सिंह प्रधान मसौलिया, डॉक्टर संजय सिंह, डॉ.दीपक श्रीवास्तव, उमेश पाठक, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अमरेश मौर्य, रविंद्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, जगन्नाथ तिवारी, त्रिपुरारी दुबे, ममता मिश्रा, अजय सिंह सहित भारी संख्या में छात्र छात्राओं व अभिभावक आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here