कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बजरंग पुनिया पर लगाए गंभीर आरोप

0
376

कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रियंका गांधी को किया चैलेंज

पहलवानों द्वारा दिए जा रहे धरने में प्रियंका गांधी के शामिल होने पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को तथ्य पता नहीं थे, दीपेंद्र हुड्डा जो शुरू से इस कहानी के कथाकार हैं, वह बहका करके ले आए और जिस दिन उनको सच्चाई पता चलेगी, जांच की रिपोर्ट आ जाएगी, उन्हें महसूस होगा कि मुझे नहीं जाना चाहिए था।

पहलवानों द्वारा बार-बार यौन शोषण के बयान को लेकर बदले जा रहे बातों का जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण में कहा कि जब कोई एफआईआर लिखाने जाता है तो अगर दो-चार घंटे भी लेट हो जाए तो भी अभियुक्त को फायदा मिलता है कि की 4 घंटे सोच समझकर फिर लिखी गई है। यहां तो 4 महीने से लगातार सोचा जा रहा है कौन सा आरोप लगाया जाए, कहां लगाया जाए, कब लगाया जाए। हमारे केस में तो 4 महीने तैयारी की गई है। ऑडियो है की कोई लड़की मिल जाए। हम एक ऐसे आदमी है कि घंटे 2 घंटे की बात नहीं 4 महीना उनको मौका दिया गया है कि कोई आ जाए, कोई आ जाए, कोई आ जाए, मैं उसे फेस कर रहा हूं।

प्रियंका गांधी को चैलेंज करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनको बहुत गुमान है कि वह बहुत बड़ी नेता है तो वह आवे किसी भी सीट से लड़ना चाहे आकर लड़ लें। केजरीवाल द्वारा का दिए गए बयान कि पुलिस इसमें गंभीर कार्यवाही नहीं कर रही है का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि अरे वह इतना झूठा आदमी है उसकी पूरी पार्टी जेल में है वह क्या बोलेगा।

संसद ने इशारे इशारे में बाबा रामदेव पर जान से मरवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपति है कोई और अब नाम ले ले तो जान मरवाए क्या, हजारों करोड़ों का आदमी है मरवा देगा, बदमाश घूम रहे हैं 10 – 10 हजार लेकर। बिल्कुल खतरा है, जान का खतरा है।

एक सवाल का जवाब कि गजब की जबरदस्ती है, सबूत है तो पेश करो, हाथ कंगन को आरसी क्या पढ़े लिखे को फारसी क्या, इसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि न धागा न सुई जऊन ये कहें वाहे सही।

क्या दिल्ली पुलिस ने आपसे संपर्क किया है अभी। इसके बारे में बताते हुए सांसद ने कहा कि अभी हमसे संपर्क नहीं किया है और जब भी संपर्क करेगी मैं बिल्कुल संपर्क में आऊंगा और जहां भी बुलाया जाएगा मैं जाऊंगा।

इस पूरे मामले में पार्टी आपके साथ है क्या इस प्रश्न का जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण ने कहा कि यह भाजपा की लड़ाई नहीं है, यह आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, मुझे ही इस आरोप से बाहर निकलना है और सजा होनी भी होगी तो मुझे होगी भाजपा को नहीं होगी, बृज भूषण शरण सिंह को होगी, इसको बीजेपी पर मत लेकर जाइए, कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद के नाते आरोप लगा है, संसद के नाते नहीं लगा है, इसलिए इसमें भाजपा को मत घसीटिये, जो होना होगा मुझे होगा, इसमें पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

पार्टी अगर इस्तीफा देने को कहे तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे इसका जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण शरण से मैंने कहा कि तुरंत – तुरंत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here