गोंडा उत्तर प्रदेश मनरेगा के तहत सामग्री मद में भुगतान की लगाए ग्राम पंचायत को झटका लगा है। कुछ ही मिनट में खाते में धनराशि खत्म हो गई गोंडा समेत कई जिलों में सामग्री मद में भुगतान के लिए मनरेगा के खाते में ₹450 करोड रुपए डाले गए थे मनरेगा के तहत पंचायतें कच्चे व पक्के कार्य करती है। निर्धारित बजट का 60% मजदूरी वह 40% सामग्री मद में खर्च की जाती है जिले में 1192 ग्राम पंचायत 16 क्षेत्र पंचायत व अन्य कार्यदायी विभाग कार्य करते हैं ।कुशल श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान भी सामग्री मद से किया जाता है। मनरेगा की वेबसाइट के अनुसार जिले में वित्तीय वर्ष 2023 ,24 में 24 करोड़ 80 लाख 77000 रूपये सामग्री व 3046000 कुशल श्रमिकों की मजदूरी बकाया थी शुक्रवार को दोपहर 12:30 के आसपास 450 करोड रुपए मनरेगा के खाते में डाले गए सभी जिलों में एक साथ भुगतान शुरू होते ही सर्वर डाउन हो गया 10 मिनट के भीतर सामग्री मद में भुगतान की धनराशि खत्म हो गई इससे ग्राम प्रधानों को निराश होना पड़ा । उपयुक्त श्रम रोजगार जनार्दन प्रसाद यादव ने तरबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत धौरहरा घाट में मनरेगा की परियोजनाओं का सत्यापन किया उन्होंने बताया कि मनरेगा से कितना भुगतान हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है यदि कहीं से शिकायत मिलती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।