किसान यूनियन नेता ने अग्निशमन केंद्र को लेकर खोला मोर्चा

0
252

मनकापुर के बभनजोत ब्लॉक में अग्निशमन केंद्र ना होने से क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है अभी गर्मी शुरू ही हुई है की खेतों में गेहूं की फसल लगी हुई है आए दिन कहीं ना कहीं शॉर्ट सर्किट से या ऐसे ही कहीं आग लग जाती है अभी कुछ दिन पहले चांदपुर में और मरेला में सहित कई अन्य गांव में गेहूं के खेत में आग लगने के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है जिससे किसानों की गेहूं के खेत जलकर राख हो जाते हैं
किसान यूनियन के प्रदेश सचिव किशन बिहारी वर्मा ने कहा अग्निशमन केंद्र मनकापुर तहसील में है यहां से मनकापुर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है और एक ही छोटा फायर ब्रिगेड की गाड़ी है अगर यहां पर अगर आग लग जाती है अगर हम लोग फोन करके अग्निशमन केंद्र मनकापुर पर सूचना देते हैं जब तक गाड़ी आती है तब तक यहां पर जलकर राख हो जाता है अगर किसान का गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती है तो किसानों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है किसी के घर में शादी रहती है किसी को अन्य पैसे की जरूरत रहती है लेकिन फसल में आग लगने से उनके मंसूबे पर पानी फिर जाता है किशन बिहारी वर्मा ने बोलते हुए कहा यहां पर बहुत से सरकारें आई और गई लेकिन अभी तक किसी ने भी इस क्षेत्र में अग्निशमन बनवाने की व्यवस्था नहीं की।
किशन बिहारी वर्मा ने सरकार से बभनजोत ब्लाक में अग्निशमन केंद्र बनवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here