करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज जरवल के बीच बाइक व कार की भिड़ंत में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने वाहन संख्या के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मृतक विनोद कुमार वर्मा के चाचा इंद्रसेन वर्मा निवासी ग्राम दनापुर अहिरौरा की तहरीर पर पुलिस ने वाहन संख्या के आधार पर स्विफ्ट डिजायर कार के चालक के विरुद्ध धारा 279, 304 ए एवं मोटर अधिनियम 184 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बाइक और कार दुर्घटना में कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम अहिरौरा के दो युवक विनोद कुमार वर्मा व दीप कुमार वर्मा की मौत हो गई थी। कोटवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है वाहन को कस्टडी में करते हुए विवेचना की जा रही है।